राजस्थान

rajasthan

जैसलमेर: धार्मिक संस्थाओं के सफल बंद पर कलेक्टर ने जताया आभार, कहा- लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी करें सहयोग

By

Published : May 5, 2020, 7:48 PM IST

पूरे देश में अब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका हैं. ऐसे में जैसलमेर के कलेक्टर ने सभी धर्मों और सम्प्रदायों के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस दौरान सभी ने अब तक बेहतरीन सहयोग दिया है. वहीं तीसरे चरण में भी इसी प्रकार का सहयोग कर इसे सफल बनाएं.

Collector expresses gratitude, कलेक्टर ने जताया आभार
धार्मिक संस्थाएं बंद

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चल रहे तीसरे चरण के लॉकडाउन में कई सारे छूट दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि इस दौरान शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मल्टीप्लेक्स पूर्णतः बंद रहेंगे. वहीं मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक संस्थान भी फिलहाल नहीं खोले जा सकते हैं.

जिला कलेक्टर मेहता ने सभी धर्मों और सम्प्रदायों के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस दौरान सभी ने अबतक बेहतरीन सहयोग दिया है और किसी ने भी धार्मिक संस्थाओं को खोलने के लिए एक बार भी नहीं कहा और तीसरे चरण में भी इसी प्रकार का सहयोग कर इसे सफल बनाएं.

धार्मिक संस्थाओं के सफल बंद पर कलेक्टर ने जताया आभार

पढ़ेंःलॉकडाउन का असर : नर्मदा का दिखा अलग रंग, 75 फीसद हुई स्वच्छ

जिला कलेक्टर ने कहा कि अभी रमजान का पाक महीना चल रहा हैं. ऐसे में जिले में अभी तक कहीं से भी मस्जिद या ईदगाह को खोलने की मांग नहीं की गई है और सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले चरण में नवरात्रि थी. इस दौरान भी विश्व विख्यात रामदेवरा समाधि, तनोट मंदिर सहित जिले के कई शक्तिपीठों और मंदिर प्रशासन ने श्रद्वालुओं के प्रवेश पर रोक लगाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया था.

पढ़ेंःअजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत

जिला कलेक्टर ने अब तक के सहयोग के लिए सभी धर्म गुरुओं, पण्डितों और मौलवियों सहित श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग करने की अपील की है. जिससे कोरोना की इस जंग को जीत जैसलमेर को जल्द ही कोरोना मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details