जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर रात जिले के चांधन कस्बे के पास कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ा. साथ ही टीम ने 7 लाख 74 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद (ACB Action in Jaisalmer) की. जैसलमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद एसीबी की टीम ने देर रात जैसलमेर-जोधपुर सड़क मार्ग से तीनों को पकड़ा. इनके पास मौजूद रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो किसी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद एसीबी ने रकम को जब्त कर लिया.
अनिल शर्मा ने बताया कि एसीबी जैसलमेर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर से आई ऑडिट टीम के तीन लोग ऑल्टो कार से जोधपुर जा रहे हैं. इन लोगों के पास बड़ी रकम है. उन्होंने बताया कि एसीबी टीम ने जैसलमेर-जोधपुर रोड पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे चांधन पुलिस चौकी के पास के पास नाकाबंदी कर कार को रुकवाया. ऑल्टो कार में सवार गंगा राम, कैलाश बामनिया और महेंद्र जाट के पास से कार से करीब 7 लाख 74 हजार 500 रुपए जब्त की.