राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Action in Jaisalmer: एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 7 लाख से ज्यादा कैश

जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी कर एक कार से 7 लाख 74 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद (ACB Action in Jaisalmer) की. इस कार्रवाई में ऑडिट टीम के तीनों लोगों को भी एसीबी ने पकड़ा और बाद में छोड़ दिया.

ACB Action in Jaisalmer
एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 21, 2023, 2:03 PM IST

एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर रात जिले के चांधन कस्बे के पास कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ा. साथ ही टीम ने 7 लाख 74 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद (ACB Action in Jaisalmer) की. जैसलमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि इनपुट मिलने के बाद एसीबी की टीम ने देर रात जैसलमेर-जोधपुर सड़क मार्ग से तीनों को पकड़ा. इनके पास मौजूद रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो किसी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद एसीबी ने रकम को जब्त कर लिया.

अनिल शर्मा ने बताया कि एसीबी जैसलमेर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर से आई ऑडिट टीम के तीन लोग ऑल्टो कार से जोधपुर जा रहे हैं. इन लोगों के पास बड़ी रकम है. उन्होंने बताया कि एसीबी टीम ने जैसलमेर-जोधपुर रोड पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे चांधन पुलिस चौकी के पास के पास नाकाबंदी कर कार को रुकवाया. ऑल्टो कार में सवार गंगा राम, कैलाश बामनिया और महेंद्र जाट के पास से कार से करीब 7 लाख 74 हजार 500 रुपए जब्त की.

पढ़ें:ACB Action in Bhilwara: 50 हजार की रिश्वत लेते दलाल और निजी कंपनी का लाइनर गिरफ्तार

ऑडिट टीम के तीनों लोगों को एसीबी ने छोड़ा: जैसलमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने कहा, अभी ऑडिट टीम के तीनों लोगों को एसीबी ने छोड़ दिया है. इन लोगों के ऊपर पैसों के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एसीबी की टीम ने जब कार की तलाशी ली, तो एक बैग में 7 लाख से ज्यादा की रकम मिली. इस कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने कार को खंगाला, लेकिन और कुछ बरामद नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details