राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 19, 2021, 10:35 PM IST

ETV Bharat / state

पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का हुआ विस्फोट, 13 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, सोमवार को जैसलमेर के पोकरण में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं, नाचना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित से मौत हो गई. जिसके बाद एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने शहर में घूम घूम कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और घरों पर रहने की अपील की.

पोकरण की ताजा हिंदी खबरें, 13 corona infected in Pokaran
पोकरण में 13 कोरोना संक्रमित

पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी और पोकरण विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना का विस्फोट फूट पड़ा. वहीं पोकरण सहित आस-पास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर दशहत का माहौल बना हुआ. वहीं, नाचना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित से मौत हो गई. एक साथ आए कोरोना संक्रमित के चलते सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ओर से शहर में घूम कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की. वहीं शहर में एसडीएम राजेश बिश्नोई और पुलिस उपअधीक्षक मोटाराम चौधरी, पालिका ईओ तौफिक अहमद के नेतृत्व में सोमवार को शहर में औचक निरीक्षण कर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बिना कारण घूम रहे लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की.

पोकरण शहर में एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित

चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएएचओ डॉ. लोग मोहम्मद राजड़ ने सोमवार को आई रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को पोकरण शहर में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही सांकड़ा और भणियाणा क्षेत्र में 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. इसके साथ ही नाचना क्षेत्र में 9 लोग संक्रमित हुए और दो लोग नोख और एक व्यक्ति लाठी में कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके चलते एक साथ कोरोना संक्रमित होने से भणियाणा, सांकड़ा और नाचना में दशहत का माहौल बन गया. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से कोरोना संक्रमित हुए लोगों के परिवारजनों के सैंपल लेने के लिए टीम का गठन किया. जिसमें टीम की ओर से उनके परिजनों के सैंपल दिए गए. सैंपल लेने के बाद उनके सैंपल जैसलमेर भेजने की कार्रवाई गई.

कोरोना संक्रमण का दिनों दिन बढ़ रहा है ग्राफ

कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं चिकित्सा और प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर कई बैठकें भी आयोजित की गई. लेकिन धरातल पर कार्य नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमण का दिनों दिन ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में पोकरण शहर में एक साथ 11 लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी हरकत आया. अभी तक कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग काबू नहीं पा रहा है. जिसके चलते दिनों दिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है.

पढ़ें-छबड़ा उपद्रव: पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे मदन दिलावर को पुलिस ने रोका, झड़प में कुर्ता फटा

पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से शहर सहित आस-पास क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई. यातायात प्रभारी संवाईसिंह तंवर ने बताया कि सोमवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटकर राजस्व आय अर्जित की गई।.इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की पूर्ण पालना करने के लिए हिदायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details