पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी और पोकरण विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना का विस्फोट फूट पड़ा. वहीं पोकरण सहित आस-पास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर दशहत का माहौल बना हुआ. वहीं, नाचना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमित से मौत हो गई. एक साथ आए कोरोना संक्रमित के चलते सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ओर से शहर में घूम कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की. वहीं शहर में एसडीएम राजेश बिश्नोई और पुलिस उपअधीक्षक मोटाराम चौधरी, पालिका ईओ तौफिक अहमद के नेतृत्व में सोमवार को शहर में औचक निरीक्षण कर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बिना कारण घूम रहे लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की.
पोकरण शहर में एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित
चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएएचओ डॉ. लोग मोहम्मद राजड़ ने सोमवार को आई रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को पोकरण शहर में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही सांकड़ा और भणियाणा क्षेत्र में 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. इसके साथ ही नाचना क्षेत्र में 9 लोग संक्रमित हुए और दो लोग नोख और एक व्यक्ति लाठी में कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके चलते एक साथ कोरोना संक्रमित होने से भणियाणा, सांकड़ा और नाचना में दशहत का माहौल बन गया. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से कोरोना संक्रमित हुए लोगों के परिवारजनों के सैंपल लेने के लिए टीम का गठन किया. जिसमें टीम की ओर से उनके परिजनों के सैंपल दिए गए. सैंपल लेने के बाद उनके सैंपल जैसलमेर भेजने की कार्रवाई गई.
कोरोना संक्रमण का दिनों दिन बढ़ रहा है ग्राफ