विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के जयपुर-अलवर सड़क मार्ग स्थित कुहाडा मोड़ के पास गुरुवार शाम को लोक परिवहन बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार महेंद्र नाम का युवक बाइक सवार होकर विराटनगर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही लोक परिवहन सेवा की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जयपुर-अलवर मार्ग पर लोक परिवहन बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
जयपुर-अलवर सड़क मार्ग स्थित कुहाडा मोड़ के पास शाम को लोक परिवहन बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घायल को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- सीकरः एक रात में हुए 2 सड़क हादसे, 6 लोग घायल
वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं चालत की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि निजी बस सेवा क्षेत्र में बेखौफ होकर दौड़ते है, निजी बस ड्राइवर सवारियां बैठाने की होड़ में बसों को बेखौफ होकर तेज गति में चलाते हैं, जिससे सवारियों के साथ में आम व्यक्तियों को भी खतरा रहता है. राजमार्ग पर भी तेज गति के कारण कई बार निजी बस दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं. साथ ही यह रोडवेज बसों की नकल कर उसी तरह की बसें दिखती हैं. जिससे सवारी भी धोखा खा जाती है.