जयपुर. योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) में गोल्ड और कैश मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निलंबित ज्वाइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव पर शिकंजा कस दिया है. उसे बीती रात पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब आज वेदप्रकाश यादव को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया जाएगा. संभावना है कि विस्तृत पूछताछ के लिए ईडी उसे रिमांड पर ले सकती है. फिलहाल, वेदप्रकाश यादव को जयपुर में ही रखा गया है.
दरअसल, जयपुर में योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के बेसमेंट में रखी अलमारियों में 19 मई को 2.31 करोड़ रुपए कैश और एक किलो सोना मिला था. इस मामले में पुलिस ने DoIT के ज्वाइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कबूल किया था कि यह सोना और कैश उसी का है. उसके बाद उसे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही सरकार ने उसे निलंबित भी कर दिया था. अब इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ईडी उससे DoIT में भ्रष्टाचार की कड़ियों को लेकर पूछताछ कर सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस पूरे मामले से जिनके तार जुड़े पाए जाएंगे. ईडी उन पर भी शिकंजा कस सकती है.
दो ठिकानों पर दी ईडी ने दबिश: बताया जा रहा है कि DoIT के निलंबित ज्वाइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव पर शिकंजा कसने से पहले ईडी ने उससे जुड़े दो ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की थी. इसमें भी कई अहम सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है. संभावना है कि आगामी दिनों में ईडी इस मामले को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है.