जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाज से जुड़ी विभिन्न मशीनों का उद्घाटन किया सीएम अशोक गहलोत ने न्यूरो सर्जरी से संबंधित मशीनों का उद्घाटन किया. लेकिन जब तक सीएम गहलोत अस्पताल में रहे तब तक मरीजों के इलाज के लिए गेट बंद कर दिए गए और ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला जब ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज करीब 1 घंटे से अधिक समय तक इलाज के लिए तड़पता रहा और उसकी पत्नी अधिकारियों से गुहार लगाती (Woman wandering for treatment of patient) रही.
महिला ने बताया कि उनके पति को ब्रेन हेमरेज हो गया है और अपने पति का इलाज कराने के लिए वह एसएमएस अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला के पति की ईईजी जांच होनी थी. लेकिन सीएम अशोक गहलोत उस दौरान चिकित्सकों के साथ गुप्त वार्ता कर रहे थे तो ऐसे में महिला को इलाज के पति को इलाज के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली और महिला इलाज के लिए गुहार लगाती रही, महिला के पति को तकरीबन डेढ़ घंटे तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा.