जयपुर.स्मार्ट सिटी के काम को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से उठाए गए सवालों पर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने पलटवार किया है. बोहरा ने पूछा कि जिस समय स्मार्ट सिटी का काम चल रहा था, तब धारीवाल जी कहां थे. स्मार्ट सिटी के तहत पूरे हुए प्रोजेक्ट्स को तोड़कर दोबारा बनाना समय और पैसे का दुरुपयोग होगा. ऐसे में उन्होंने मौजूदा सरकार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स पर काम जल्द पूरा करने की नसीहत दी.
प्रधानमंत्री का अहम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के काम पर अब सियासत शुरू हो गई है. करीब 3 साल से राजधानी में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है और बीते करीब एक साल से स्मार्ट रोड का, लेकिन इसका काम कहीं भी पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जिस पर बीते दिनों यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी सवाल खड़े किए थे. धारीवाल ने किशनपोल बाजार में किए गए स्मार्ट रोड के काम में ढेरों खामियां गिनाते हुए, ग्रीन कॉरिडोर और फुटपाथ को फिजूल बताया था. साथ ही फुटपाथ छोटा कर रोड चौड़ी करने के निर्देश दिए थे.