राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में अबतक बारिश का क्या हाल रहा है, जाने एक CLICK में

प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदल चुका है. पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. जयपुर में भी मकान ढह जाने की घटनाएं सामने आ रही है. कई जिलो में मेघ जमकर बरस रहे है.

By

Published : Jul 26, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 11:26 PM IST

राजस्थान में जमकर बरसे मेघ

जयपुर. राजस्थान में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में बारिश का कहर ऐसा बरपा कि अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. वहीं जयपुर में कई मकान ढह जाने की बात सामने आ रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जाकर आमजन की जान भी बचा रही है.

दरअसल प्रदेश के कई जिलो में बारिश का कहर जारी है. बारां में भी अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. अभी तक कुल 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में कई हिस्सों में गुरुवार से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते 2 दिनों में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई है. इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का शव अभी तक पता भी नहीं चल पाया है.

राजस्थान में जमकर बरसे मेघ

सीकर के अलावा जयपुर, टोंक, बारां में भी शुक्रवार को बारिश दौर लगातार जारी है. जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई है. बारां के शाहाबाद में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 580 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं भारी बारिश में टोंक में दतवास कस्बा टापू बन चुका है.

यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस का बड़ा अधिकारी RPS महमूद खान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर में 2 महिलाओं की बचाई जान
जयपुर में तेज बारिश के चलते करनी विहार, वैशाली नगर, कालवाड़ रोड, गिरधर मार्ग, हसनपुरा, शास्त्री नगर, जल महल, रामगढ़ मोड़ सहित शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं. साथ ही मड पंप भी पानी निकालने के लिए भेजे गए हैं. शहर के गलता तीर्थ तो में तो सड़क का एक हिस्सा भी ढह गया है.

वहीं कच्ची बस्ती विद्याधर नगर में एक मकान भी गिर गया. सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाला. वहीं चाकसू की बात करें तो चाकसू के एक तालाब टूटने से गांव जलमग्न हो गया. वहां भी सिविल डिफेंस की टीमों ने बचाव व राहत कार्य चलाया.

बारां में कुछ ऐसा रहा बारिश का हाल-
बारां के शाहबाद में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा. जहां पर 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई तो भंवरगढ़ में 315 मिलीमीटर और किशनगंज में 314 तथा अटरू में 355 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं नदियों में भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है.

झुंझुनू में भी जमकर बरसे मेघ-
झुंझुनू जिले की बात की जाए तो झुंझुनू के कई गांवों में पानी भर गया. जिसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य चलाया गया. हालांकि वहां पर किसी भी तरह की जनहानि की सूचना सामने नहीं आई.

यह भी पढ़े:आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...

कोटा में बारिश के लिए मनाए गए भैरूजी-

कोटा में सुबह ही बादल छा गए लोग बारिश का इंतजार करने लगे. लेकिन दिन भर मेघ नहीं बरसे. ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से परेशान रहना पड़ा. सुबह कुछ देर रिमझिम बारिश शुरू हुई थी. लेकिन पूरे दिन रिमझिम फुहारों के अलावा बारिश नहीं हुई. हालांकि नगर निगम ने मान्यता अनुसार गड़े भेरूजी की पूजा करवाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा में अब अच्छी बारिश हो जाएगी.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-
मौसम विभाग की मानें तो विभाग के द्वारा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें जयपुर सहित कई जिले ऐसे हैं, जिनके अंतर्गत विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जिसका मतलब है कि आमजन घर के बाहर ना निकले.

खराब मौसम का असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी-
राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार अपने परवान पर है. ऐसे में इसका असर हवाई यातायात और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ट्रेन भी अपने तय समय से लेट हो रही है. वहीं हवाई मार्ग भी प्रभावित हुआ है. जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीते 24 घंटे में कहां कितने एमएम बारिश हुई-
वनस्थली में 36.8
अलवर में 40.0

  • जयपुर में 93.5
  • पिलानी में 72.2
  • सीकर में 127.6
  • कोटा में 5.6
  • सवाईमाधोपुर में 97.0
  • माउंट आबू में 2.0
  • बीकानेर में 6.2
  • चूरू में 97.4
  • गंगानगर में 4.6
Last Updated : Jul 26, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details