जयपुर. राजस्थान में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है. सीकर में बारिश का कहर ऐसा बरपा कि अभी तक 5 लोगों की बारिश के पानी में बह जाने से मौत भी हो गई. वहीं जयपुर में कई मकान ढह जाने की बात सामने आ रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जाकर आमजन की जान भी बचा रही है.
दरअसल प्रदेश के कई जिलो में बारिश का कहर जारी है. बारां में भी अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. अभी तक कुल 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में कई हिस्सों में गुरुवार से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते 2 दिनों में 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार की डूबने से जबकि एक अन्य की दीवार गिरने से मौत हुई है. इसके अलावा नाले में बहे एक युवक का शव अभी तक पता भी नहीं चल पाया है.
सीकर के अलावा जयपुर, टोंक, बारां में भी शुक्रवार को बारिश दौर लगातार जारी है. जयपुर में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई है. बारां के शाहाबाद में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 580 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं भारी बारिश में टोंक में दतवास कस्बा टापू बन चुका है.
यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस का बड़ा अधिकारी RPS महमूद खान 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर में 2 महिलाओं की बचाई जान
जयपुर में तेज बारिश के चलते करनी विहार, वैशाली नगर, कालवाड़ रोड, गिरधर मार्ग, हसनपुरा, शास्त्री नगर, जल महल, रामगढ़ मोड़ सहित शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं. साथ ही मड पंप भी पानी निकालने के लिए भेजे गए हैं. शहर के गलता तीर्थ तो में तो सड़क का एक हिस्सा भी ढह गया है.
वहीं कच्ची बस्ती विद्याधर नगर में एक मकान भी गिर गया. सिविल डिफेंस की टीम ने राहत कार्य चला कर दो महिलाओं को बाहर निकाला. वहीं चाकसू की बात करें तो चाकसू के एक तालाब टूटने से गांव जलमग्न हो गया. वहां भी सिविल डिफेंस की टीमों ने बचाव व राहत कार्य चलाया.
बारां में कुछ ऐसा रहा बारिश का हाल-
बारां के शाहबाद में अल सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा. जहां पर 580 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई तो भंवरगढ़ में 315 मिलीमीटर और किशनगंज में 314 तथा अटरू में 355 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वहीं नदियों में भी पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है.