राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों में पर वोटिंग खत्म, 67.35 फीसदी मतदान

राजस्थान 13 लोसभासीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. जहां बांसवाड़ा में सर्वाधिक मतदान हुआ. वहीं पाली में वोटिंग प्रतिशत सबसे कम रहा.

By

Published : Apr 29, 2019, 8:27 PM IST

रिपोर्टर, ईटीवी भारत

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. शाम 6 बजे तक 13 सीटों पर करीब 67.35 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि अंतिम आंकड़ा अभी बाकी है.

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न

पिछली बार की तुलना में इस बार प्रदेश में अधिक मतदान हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में 65 फीसदी के कम रह गया था. वहीं इस बार 70 फीसदी के आसपास मतदान प्रतिशत पहुंचने की उम्मीद है. इससे लगता है कि प्रदेश में मतदाता इस बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाने में उत्साह से भाग लिया.

आपको बता दें कि 13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 115 उम्मीदवार मैदान में हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस से 13, भारतीय जनता पार्टी से 13, बहुजन समाजवादी पार्टी से 10, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं अन्य दलों से 34 और 46 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों में 108 पुरुष और 7 महिलाएं हैं.

पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र टोंक- सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ और बारां में मतदान जारी है. प्रदेश कुछ एक छुटपुट घटनाओं को छोड़ सभी जगह मतदान शांति पूर्ण हो रहा है.

निर्वाचन विभाग के अधिकारी सचिवालय में बने मॉनिटरिंग सेंटर पर नजर बनाए हुए थे. खुद मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सुबह से ही प्रदेश में हो रहे चुनाव का जायजा ले रहे हैं. प्रत्येक शिकायत को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया गया. मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हो मतदान शाम होते प्रदेश में कुल मतदान 70 प्रतिशत पहुंचे की उम्मीद है. जिसमें रेतीले बाड़मेर सबसे ज्यादा 72.18 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सबसे कम पाली में जहां 61.54 रहा, टोंक सवाईमाधोपुर में 62.13, अजमेर में 68.58, जोधपुर में 67.53, बाड़मेर में 72.84, जालौर में 56.02, उदयपुर में 68.77, बांसवाड़ा में 72.18 , चित्तौड़गढ़ में 71.42, राजसमंद में 63.75, भीलवाड़ा में 65.60, कोटा में 68.79, झालावाड़ बारां में 71.86 हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details