राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जाधव केस पर बोले भाजपाई...'मोदी है तो मुमकिन है'

अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाने के फैसले का प्रदेश भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. बीजेपी नेताओं के अनुसार ये भारत और मोदी सरकार की पाकिस्तान पर कूटनीतिक जीत है.

कुलभूषण जाधव की फांसी

By

Published : Jul 17, 2019, 9:05 PM IST

जयपुर. भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार जाधव की सजा पर रोक लगाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीतिक जीत है. पूनिया के अनुसार पिछले 5 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह भारत की विदेश नीति को मजबूत किया और विश्व स्तर पर भारत को मजबूती से खड़ा किया, उसके चलते भारत कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगवाने में कामयाब रहा. पूनिया ने अंतरराष्ट्रीय अदालत आईसीजे के इस फैसले का स्वागत किया है.

कुलभूषण जाधव की फांसी

मोदी है तो मुमकिन है...
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भी अंतरराष्ट्रीय अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है. शर्मा के अनुसार 'मोदी है तो मुमकिन है'. इसलिए अंतरराष्ट्रीय अदालत में भी भारत के पक्ष को मजबूती के साथ रखा गया और फैसला भारत के पक्ष में आया. रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह अंतरराष्ट्रीय अदालत में 16 में से 15 जजों ने पाकिस्तान के फैसले पर रोक लगाई, उससे यह साबित हो गया कि हिंदुस्तान हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ता है और पाकिस्तान झूठ की. शर्मा के अनुसार यह भारत के 130 करोड़ जनता की जीत है और इस फैसले के बाद भारत की साख पूरे विश्व में बढ़ेगी.

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव मामले में नीदरलैंड्स की हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) ने फांसी पर रोक जारी रखते हुए पाकिस्तान से इस पर फिर से विचार करने को कहा है. अदालत के 16 न्यायाधीशों में से 15 ने भारत का साथ देते हुए पाकिस्तान के विरोध को खारिज कर दिया है. वहीं, केवल पाकिस्तान के एडहॉक जज जिलानी ने अपना विरोध जताया. हालांकि जजों ने भारत की कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराने वाले फैसले को रद्द कर उन्हें रिहा करने और स्वदेश भेजने की मांग को ठुकरा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details