जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा हाल ही में 6 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने से जुड़े बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कटारिया के इस बयान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी कटारिया के इस बयान पर खास प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. हालांकि, मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है.
दरअसल, जयपुर में पंचायती राज चुनाव को लेकर हुई उनकी प्रेस वार्ता के दौरान जब मेघवाल से कटारिया के बयान को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि इस बारे में तो गुलाब जी कटारिया ही बेहतर बता सकते हैं. हलांकि, इसके साथ ही मेघवाल ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार हिली नजर आ रही है और अस्थिर भी दिख रही है. मतलब साफ है कि प्रदेश से जुड़े भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भी कटारिया की इस बयान से सहमत है, लेकिन जो बयान गुलाबचंद कटारिया ने दिया है वह धरातल पर कितना सच है इसको लेकर उनके पास कोई बड़ा आधार नहीं है.