कालवाड़ (जयपुर).शहर की कालवाड़ थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के दम पर लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से एक बोलेरो कार और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ रही अपराधीक लूट, चोरी, नकबजनी मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया. पश्चिम डीसीपी के निर्देश पर एडीसीपी राम सिंह शेखावत झोटवाड़ा, एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित की गई.
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 31मार्च को थाना क्षेत्र के राम कुटिया से एक परिवादी दोपहर करीब दो बजे के आस-पास घर पर सो रही थी. तभी मेरे घर के सामने एक सफेद रंग की कैम्पर बोलेरो गाड़ी आकर रूकी परिवादी. कुछ समझ पाती उससे पहले ही दो तीन व्यक्ति उसके कमरे की तरफ आकर दरवाज़े को लात मारकर तोड़ दिया. उनमें से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर बंदूक तान कर उसका सिर फोड़ दिया.