राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : लूट के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बोलेरो और अवैध हथियार बरामद - जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा

जयपुर के कालवाड़ में 31 मार्च को हथियारों के दम पर एक महिला के घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो कार और अवैध हथियार भी बरामद किया हैं.

जयपुर की ताजा खबरें, Two accused of robbery arrested
जयपुर में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2021, 7:52 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).शहर की कालवाड़ थाना पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के दम पर लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से एक बोलेरो कार और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ रही अपराधीक लूट, चोरी, नकबजनी मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया. पश्चिम डीसीपी के निर्देश पर एडीसीपी राम सिंह शेखावत झोटवाड़ा, एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित की गई.

थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 31मार्च को थाना क्षेत्र के राम कुटिया से एक परिवादी दोपहर करीब दो बजे के आस-पास घर पर सो रही थी. तभी मेरे घर के सामने एक सफेद रंग की कैम्पर बोलेरो गाड़ी आकर रूकी परिवादी. कुछ समझ पाती उससे पहले ही दो तीन व्यक्ति उसके कमरे की तरफ आकर दरवाज़े को लात मारकर तोड़ दिया. उनमें से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर बंदूक तान कर उसका सिर फोड़ दिया.

आरोपियों ने उस पर बंदूक तानकर उसके बक्से से 85 हजार रुपए और उसके गले से सोने का मंगलसूत्र भी तोड़ लिया और महिला चिल्लाती उससे पहले ही आरोपी अपनी गाड़ी से भाग गए.

पढ़ें-सीकर: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गठित टीम ने सूचनाओं और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की तलाश में थाना क्षेत्र के चम्पापुरा से आरोपी(1) बाबुलाल जाट उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया है. वहीं टीम ने लूट में ली शामिल गाड़ी और अन्य आरोपी (2) रमेश जाखड़ निवासी जोरपुरा थाना कालवाड़ से अवैध हथियार 315 बोर का दैशी कट्टा बरामद किया है. लूट के मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी बताया कि आरोपी बाबूलाल जाट पर करीब 13 थानो में चालान के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details