जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार सुबह तक जयपुर में कोरोना के 9 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ जयपुर में कोरोना पॉजिटिव संख्या 41 के पार पहुंच गई हैं. जिसमें ज्यादा मामले रामगंज इलाके का है. जहां पर 33 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रामगंज इलाके में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से महा कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन रामगंज में चिकित्सा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप आमने-सामने आ गए हैं.
दरअसल, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह और गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप के बीच कोरोना को लेकर बने वॉर रूम में इस को लेकर काफी गर्माहट के साथ चर्चा हुई. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद नहीं कर रही है. वह बस सेल्फी खिंचवाने में और लोगों को भोजन कराने में ही व्यस्त है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें रामगंज इलाके में सर्वे करने जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ में क्षेत्र के लोग मारपीट की जा रही हैं. इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ में गाली गलौज और उन्हें बंधक बनाया जाना की भी बात कही है. इसके बावजूद पुलिस का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है.