राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bike Theft Cases : जयपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार, 15 लाख की मोटरसाइकिल बरामद

राजधानी जयपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश (Bike Theft Cases) पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने चुराई गई दर्जनभर बाइक बरामद की है, जिनकी कीमत लाखों रुपए है.

Two Bike Thieves arrested in Jaipur
जयपुर में दो बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2023, 7:44 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर और सवाई माधोपुर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को सांगानेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने शौक को पूरा करने के लिए रैकी कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इनके कब्जे से पावर बाइक, रॉयल एनफील्ड जैसी महंगी बाइक सहित दर्जनभर मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए हैं.

डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 30 मई को मूलतः चौथ का बरवाड़ा हाल सांगानेर इलाके के रघुनाथपुरी में रहने वाले अंकुश मीणा ने सांगानेर थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 29 मई को रात 12 उसने अपने किराए के मकान में मोटरसाइकिल खड़ी की थी और रात 2:30 बजे देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस तरह की वारदातों के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया.

पढ़ें. Bike Thieves arrested: पुलिस गिरफ्त में 2 बाइक चोर, 24 से अधिक वारदातें करना किया कबूल

बरामद बाइक की कीमत 15 लाख :पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय धीरज गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी और 22 साल के सुरेश बंजारा निवासी केशवरायपाटन को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 पावर बाइक, एक रॉयल एनफील्ड, दो एचएफ डीलक्स और सात हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई है. इनकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए है.

कैटरिंग के काम की आड़ में चुराते बाइक :पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सांगानेर इराक इलाके में किराए के मकानों में रहकर कैटरिंग का काम करते हैं. अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए जयपुर शहर और अन्य जिलों में मकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को मौका देखकर चुरा लेते थे. उन्होंने बताया कि कैटरिंग के काम के दौरान रैकी करते हैं और फिर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश इतने शातिर हैं कि वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जानकारी जुटाते हैं और इन कैमरों से बचते हुए बाइक चुराकर ले जाते हैं.

पढ़ें. बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, 15 मोटरसाइकिल बरामद

इन इलाकों में वारदातें कबूली :पुलिस पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने सांगानेर थाना इलाके के साथ ही जवाहर सर्किल, रामनगरिया, सांगानेर सदर, शिप्रा पथ और सवाई माधोपुर में भी वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. ये दोनों पहले भी बाइक चुराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

इस टीम ने किया खुलासा, मिलेगा इनाम :डीसीपी (पूर्व) ज्ञान चंद यादव ने बताया कि बाइक चोरी की इन वारदातों का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सांगानेर थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई हीरालाल, हेड कांस्टेबल सूरजमल, शेर सिंह, कांस्टेबल रोहिताश, केदारमल, मुकेश कुमार, कृष्णराम, कृष्ण मुरारी और राजाराम की टीम ने इस वारदात का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details