जयपुर. राजस्थान में वृत्ताधिकारी रैंक के आरपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद एएसपी रैंक के अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं. इस सूची में एएसपी रैंक के 61 आरपीएस अधिकारियों के नाम हैं. गृह (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह की ओर से तबादला सूची जारी की गई है.
जारी लिस्ट के अनुसार शालिनी राज को एएसपी नीमकाथाना, सीकर, रामप्रकाश को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान इकाई भरतपुर, गिर्राज प्रसाद मीणा को एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भरतपुर, भरत राज को एएसपी, अपराध एवं सतर्कता, बीकानेर रेंज, यश्विनी राजोरिया को एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बीकानेर रेंज, विक्रम सिंह को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, गंगानगर, आशाराम चौधरी को एएसपी, कंट्रोल रूम, जयपुर आयुक्तालय, शिल्पा चौधरी को एएसपी, सीआईडी (एसएसबी), जयपुर, राजकमल मीणा को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, दौसा, राकेश पाल सिंह को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, सीकर, पारसमल जैन को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, बारां, ठाकुर चंद्रशील कुमार को एएसपी, सीआईडी, रेंज सेल कोटा लगाया गया है.
पढ़ें. Rajasthan IAS-RAS Transfer : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 336 RAS अधिकारियों के तबादले
इनका भी किया गया तबादला :इसी प्रकार गोवर्धन लाल सौकरिया को एएसपी, भरतपुर ग्रामीण, अवनीश कुमार शर्मा को कमांडेंट, एसडीआरएफ, जयपुर, माधुरी वर्मा को एएसपी, पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, उदयपुर रेंज, लखमन राय राठौड़ को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, डूंगरपुर, नंदराम भादू को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, चित्तौड़गढ़, कमल कुमार जांगिड़ को एएसपी, सीआईडी (सीबी) जयपुर, राजेंद्र कुमार चारण को एएसपी, सीआईडी (एसएसबी) जयपुर, प्रीति चौधरी को डिप्टी कमांडेंट, 11वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली, भरत सिंह राठौड़ को एएसपी, सीआईडी रेंज सेल अजमेर, रघुवीर सिंह कविया को एएसपी, सीआईडी एसएसबी, जोन भरतपुर, सरिता बडगूजर को एएसपी, पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, जयपुर, नरेश कुमार शर्मा को एएसपी, लीव रिजर्व, सीआईडी (सीबी), जयपुर, मुकेश सांखला को कमांडेंट, पीटीएस, खैरवाड़ा, किशोर बुटोलिया को एएसपी, रायसिंहनगर (गंगानगर) लगाया गया है.
वहीं, गिरधारी लाल शर्मा को एएसपी, झुंझुनू, पर्वत सिंह राठौड़ को एएसपी, खैरवाड़ा (उदयपुर), शंकर लाल मीणा को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, दौसा, गणेश राम जाट को डिप्टी कमांडेंट, हाडी रानी महिला बटालियन, अजमेर, जय नारायण मीणा को एएसपी, लाइसेंसिंग, जोधपुर, कैलाश दान जुगतावत को एएसपी, अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर रेंज, मोटाराम को एएसपी, इंटेलिजेंस व सुरक्षा जोधपुर, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी को डिप्टी कमांडेंट, आरएसी, 11वीं बटालियन, दिल्ली, नरपत सिंह को एएसपी, एसओजी, जयपुर, राकेश भारद्वाज को एएसपी, अपराध एवं सतर्कता, उदयपुर रेंज, संध्या यादव को एएसपी, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, सुमन चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व, दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-द्वितीय, जयपुर उत्तर, रेवंत दान को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण, बजरंग सिंह को एएसपी, दौसा लालचंद कायल को एएसपी, एसओजी, जयपुर, भरत लाल मीणा को एएसपी, एसएसबी, मुख्यालय, जयपुर, अनिल कुमार मीणा को एएसपी, सीआईडी (एसबी) जोन ऑफिसर, भरतपुर, बिजेंद्र सिंह भाटी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-प्रथम, जयपुर उत्तर, हनुमान प्रसाद मीणा को एएसपी, कार्यालय महानिदेशक, कानून व्यवस्था, जयपुर लगाया गया है.
पढ़ें. जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, आनंद श्रीवास्तव बने ADG लॉ एंड ऑर्डर
इनके अलावा सुलेश कुमारी को एएसपी, सीआईडी (सीबी), जयपुर और हरफूल सिंह जाट को एएसपी, एसओजी, जयपुर लगाया गया है. इसी प्रकार दशरथ सिंह को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, अजमेर, ज्ञान प्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात, जयपुर- उत्तर, कुशाल सिंह खींची को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, इंटेलिजेंस व सुरक्षा, जयपुर, सैयद मुस्तफा अली जैदी को एएसपी, लीव रिजर्व, कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, अशोक चौहान को एएसपी, सीआर एंड एएचआरटी, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, सुखवेंद्र पाल को एएसपी, पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र, अजमेर, रविंद्र सिंह को एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कोटा, राम कल्याण मीणा को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, बूंदी, अनंत कुमार को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, राजसमंद, धर्मवीर जानू को डिप्टी कमांडेंट, महाराणा प्रताप बटालियन, आरएसी, प्रतापगढ़, सुनील कुमार तेवतिया को एएसपी, एसओजी, कोटा, रमेश मौर्य को कमांडेंट, पांचवी बटालियन, आरएसी, जयपुर और सरिता सिंह को एएसपी, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर लगाया गया है.
दो अधिकारियों के तबादले निरस्त :इसके साथ ही जिनेंद्र कुमार जैन का एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, बारां से अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कोटा और नरेंद्र सिंह मीणा का एएसपी, सीआईडी, एसएसबी, जयपुर से एएसपी, झुंझुनू के पद पर 12 जुलाई किया गया तबादला भी इस सूची में निरस्त किया गया है.
ASP रैंक के RPS अधिकारियों की संशोधित तबादला सूची :सरकार ने एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों की संशोधित तबादला सूची जारी की है. इसमें विपिन शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण, रघुवीर सिंह कविया को डिप्टी कमांडेंट, छठी बटालियन, आरएसी, धौलपुर, कैलाश दान जुगतावत को एएसपी, अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर, राम कल्याण मीणा को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, झालावाड़, राजकमल मीणा को एएसपी, एसओजी, जयपुर, जिनेंद्र कुमार जैन को एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान इकाई, बूंदी, दिनेश कुमार राजौरा को एएसपी, सीआईडी (सीबी) सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय, जयपुर लालचंद कायल को एएसपी, सीआईडी एसएसबी (टेक्निकल सेल), जयपुर और सुमित कुमार को एएसपी नागौर के पद पर लगाया गया है. इसके साथ ही रेवंत दान का आरपीए जयपुर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण और आशाराम चौधरी का एएसपी, लीव रिजर्व, सीआईडी (सीबी), जयपुर से एएसपी, कंट्रोल रूम जयपुर के पद पर किया गया तबादला भी निरस्त किया गया है.