राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 25, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:20 PM IST

ETV Bharat / state

क्रिसमस के लिए सैलानियों की डेस्टिनेशन बनी गुलाबी नगरी

जयपुर यानी गुलाबी नगरी 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए सैलानियों का डेस्टिनेशन वेन्यू रही. क्रिसमस पर्व पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी जयपुर पहुंचे. दिनभर पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा रहा. क्रिसमस डे पर एंजॉय करने हजारों की संख्या में पर्यटक आमेर पहुंचे.

जयपुर टूरिस्ट,  Jaipur Tourist,  जयपुर में क्रिसमस सेलीब्रेशन,  Christmas Celebration in Jaipur
सैलानियों की डेस्टिनेशन बनी गुलाबी नगरी

जयपुर.कड़ाके की सर्दी के बीच हल्की धूप और क्रिसमस का दिन जयपुर के लिए खास रहा. गुलाबी नगरी 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए सैलानियों का डेस्टिनेशन वेन्यू रही. क्रिसमस पर्व पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी जयपुर पहुंचे. दिनभर पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा रहा. करीब 50 हजार से भी ज्यादा पर्यटक जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे.

सैलानियों की डेस्टिनेशन बनी गुलाबी नगरी

क्रिसमस डे पर एंजॉय करने हजारों की संख्या में पर्यटक आमेर पहुंचे. पर्यटक वाहनों के आवागमन से शहर की सड़कों पर जाम के हालात बने रहे. इस यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी. पर्यटन स्थलों पर पर्यटक सैंटा ड्रेस में भ्रमण करते नजर आए. एक दूसरे से मिलकर क्रिसमस की बधाईयां दी. वहीं विदेशी पर्यटकों सहित इंडियन पर्यटक भी सैंटा ड्रेस पहने नजर आए. आमेर महल में काफी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंचे.

पढ़ेंः जयपुरः सेंट एंड्रयूज चर्च में यीशु के जन्म को दर्शाती हुई सजाई गईं झांकियां

सैलानियों की भीड़ होने की वजह से टिकट विंडो पर भी दिनभर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो उसको ध्यान में रखकर महल प्रशासन ने होमगार्ड और सीसीटीवी कैमरे से नजर बनाए रखी. इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया. सैलानियों ने आमेर महल की जमकर तारीफ की विदेशी सैलानियों ने कहा कि जयपुर बहुत ही सुंदर है, यहां पर बार-बार आने को मन करता है. आमेर महल में करीब 13 हजार देशी-विदेशी सैलानी विजिट करने पहुंचे जिससे 16 लाख 56 हजार रुपये से भी ज्यादा आई हुई. वहीं जंतर मंतर में 7300 से भी ज्यादा पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे जिनसे 5 लाख 80 हजार से भी ज्यादा की आई हुई.

पढ़ेंः जयपुरः शाहपुरा में 2 पक्षों के बीच झगड़ा, एक महिला की मौत, 6 घायल

क्रिसमस पर्व छुट्टी का दिन होने से जयपुर में स्थानीय लोगों को छोड़कर पर्यटकों का भ्रमण ज्यादा रहा. जयपुर के जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, आमेर महल सहित जलमहल पर पर्यटकों का भ्रमण रहा. जिसमें ज्यादातर पर्यटक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, यूपी, एमपी, मुंबई सहित अन्य राज्यों से पहुंचे. सबसे ज्यादा पर्यटक की आमेर महल विजिट करने पहुंचे. क्रिसमस के अवसर पर काफी संख्या में सैलानी जयपुर पहुंचे तो होटल उद्योग भी फुल रहे.

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details