- कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज फिर सुबह 10 बजे, पायलट को भी बुलावा
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज फिर सुबह 10 बजे
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है. ये बैठक होटल फेयरमाउंट में होगी. सुरजेवाला ने कहा, इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों और मंत्रियों को बुलाया गया है.
- SMS अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मी 14 जुलाई से करेंगे सामूहिक कार्य बहिष्कार
SMS अस्पताल के ठेकाकर्मी आज करेंगे कार्य बहिष्कार
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत ठेकाकर्मी आज सामूहिक कार्य बहिष्कार करेंगे.
- लद्दाख के चुशूल में आज भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की होगी बातचीत
भारत-चीन के बीच आज कोर कमांडर स्तर की बातचीत
भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए लद्दाख के चुशूल में आज कोर कमांडर स्तर की चौथी बैठक आयोजित होगी. गलवान घाटी में पिछले दिनों में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लगातार बातचीत का दौर जारी है. इससे पहले तीसरे दौर की बैठक 30 जून को लद्दाख के चुशूल में ही की गई थी.
- नितिन गडकरी हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात
नितिन गडकरी हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह 11 बजे हरियाणा के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.
- सेना को अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी पर हो सकती है सुनवाई
सेना को अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी पर हो सकती है सुनवाई
सेना को अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- कोरोना को लेकर 4 बजे हेल्थ मिनिस्ट्री की पीसी
कोरोना को लेकर 4 बजे हेल्थ मिनिस्ट्री की पीसी
देशभर में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ इजाफा जारी है. इसको लेकर आज 4 बजे हेल्थ मिनिस्ट्री पीसी करेगी.
- DSGMC के अध्यक्ष करेंगे एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन
मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन
दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका आज 14 जुलाई की सुबह 10.30 बजे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन करेंगे.
- छत्तीसगढ़: शपथ सीएम भूपेश बघेल 15 संसदीय सचिवों को दिलाएंगे शपथ
भूपेश बघेल 15 संसदीय सचिवों को दिलाएंगे शपथ
आज 14 जुलाई को 15 संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ सीएम भूपेश बघेल दिलाएंगे. यह शपथ ग्रहण शाम 4 बजे होगा.
- छत्तीसगढ़: शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर फैसला संभव
शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर फैसला
14 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर फैसला हो सकता है. जिसके तहत दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को संविलियन दिया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में गोबर खरीदी के दाम पर भी चर्चा होगी और इसकी कीमत तय हो सकती है.
- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरा पर
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरा पर
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हरदा में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही संतों से मुलाकात करेंगे और हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में बह रही गंगा को लेकर स्केप चैनल के फैसले को बदलने की मांग करेंगे.