राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ध्यान दें! कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शनिवार को बंद रहेगी मुहाना मंडी - मुहाना मंडी में सेनेटाइज का कार्य होगा

जयपुर के मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोविड- 19 संक्रमण को देखते हुए शनिवार यानी कल के दिन मुहाना मंडी को बंद रखा जाएगा. मुहाना मंडी के अध्यक्ष ने बताया, मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सेनेटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ-सफाई का कार्य करवाया जाएगा. इसको लेकर शनिवार को मुहाना मंडी बंद रहेगी. वहीं, इससे जयपुर वासियों को फल और सब्जी की काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan  news, जयपुर समाचार, jaipur news
प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी शनिवार को रहेगी बंद

By

Published : May 7, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर.कोविड- 19 का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही लगातार इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है और इसके चलते तीव्र गति से कोरोना वायरस ने अपने सभी रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है. वहीं, कोरोना के चलते राजस्थान सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला भी किया है, ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बिना कार्य के बाहर निकलता हुआ पाया जाता है, तो उसे पुलिस की ओर से उसे पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भिजवाया जा रहा है.

प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी शनिवार को रहेगी बंद

बता दें कि, इसी बीच जयपुर वासियों के लिए एक बड़ी खबर भी है. प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी शनिवार यानी कल के दिन बंद रहेगी. वहीं, मुहाना मंडी के अंतर्गत सेनेटाइज का कार्य करवाया जाएगा. मालूम हो कि मुहाना मंडी में भी कई कार्य करने वाले लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, इसको लेकर लगातार मुहाना मंडी को सेनेटाइज करवाने की मांग भी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update: 18231 नए मामले आये सामने, 164 लोगों की मौत...

वहीं, मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर के की ओर से लगातार मुहाना मंडी में कार्य करने वाले सभी लोगों के वैक्सीन लगवाने की मांग भी की गई थी, हालांकि अभी तक वहां पर लोगों के वैक्सीन लगना शुरू नहीं हुई है, लेकिन अब शनिवार यानी कल के दिन मुहाना मंडी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा और वहां पर साफ सफाई भी की जाएगी. इसको लेकर मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि, मुहाना मंडी को शनिवार के दिन पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जाएगा, इसके लिए मुहाना मंडी बंद भी रहेगी, ऐसे में जयपुर वासियों को शनिवार के दिन फल और सब्जी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मंडी में हर दिन होता है 15 से 20 करोड़ का व्यापार

मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर की मानें तो मुहाना मंडी में हर रोज 15 से 20 करोड़ का व्यापार भी होता है. ऐसे में मंडी एक दिन बंद रहने से एक किसान और मंडी में कार्य करने वाले लोगों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए मुहाना मंडी की ओर से यह फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details