जयपुर. जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रुपए के तांबे से भरे ट्रक को लूटने वाली सद्दाम गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से हथियार और इसके साथ ही लूटा गया ट्रक भी बरामद किया है.
हालांकि, लूटा गया तांबा बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस तांबे को बरामद करने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सद्दाम गैंग के बदमाशों की ओर से तांबे से भरे हुए ट्रक को लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था.
एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि 21 जनवरी को भिवाड़ी से एक कंपनी की ओर से करीब पौने दो करोड़ रुपए का तांबा एक ट्रक में लोड करके गुजरात के लिए रवाना किया गया. लेकिन सद्दाम गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रक का पीछा किया और मनोहरपुर टोल नाका क्रॉस करने के बाद चंदवाजी इलाके में चालक और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया.