राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: पौने दो करोड़ रुपए के तांबे से भरा ट्रक लूटने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार - Jaipur News

जयपुर ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने तांबे से भरे ट्रक को लूटने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लूटा गया ट्रक भी बरामद किया है.

ट्रक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार, Truck robbery accused arrested
ट्रक लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2020, 3:35 AM IST

जयपुर. जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रुपए के तांबे से भरे ट्रक को लूटने वाली सद्दाम गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से हथियार और इसके साथ ही लूटा गया ट्रक भी बरामद किया है.

हालांकि, लूटा गया तांबा बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस तांबे को बरामद करने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सद्दाम गैंग के बदमाशों की ओर से तांबे से भरे हुए ट्रक को लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था.

तांबे से भरा ट्रक लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि 21 जनवरी को भिवाड़ी से एक कंपनी की ओर से करीब पौने दो करोड़ रुपए का तांबा एक ट्रक में लोड करके गुजरात के लिए रवाना किया गया. लेकिन सद्दाम गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रक का पीछा किया और मनोहरपुर टोल नाका क्रॉस करने के बाद चंदवाजी इलाके में चालक और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया.

पढ़ें- खबर का असर: कोटा में बच्चों की मौत पर जागा प्रशासन, अपने-अपने स्तर पर बस्ती की कराई जांच

गैंग के सदस्यों ने चालक और खलासी को पहाड़ी इलाके में सुनसान जगह पर पटक दिया गया और ट्रक लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया और तकनीकी सेल के जरिए बदमाशों का सुराग हाथ लगा कर पुलिस सद्दाम गैंग तक पहुंच गई.

पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड सद्दाम और गैंग में शामिल साहूकार और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले शामिल हैं. फिलहाल गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details