राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने लिखा पत्र, कहा- राजीव गांधी की जयंती में जा रहे नेताओं से न वसूला जाए टोल टैक्स

दिल्ली में राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से बड़ी तादाद में नेता जा रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली में टोल नाके में नेताओं की गाड़ी को रोका न जाए. इसके लिए एनएचआई को प्रदेश सरकार ने पत्र लिखा है.

jaipur news, जयपुर न्यूज, jaipur rajasthan news

By

Published : Aug 22, 2019, 9:44 AM IST

जयपुर.शुक्रवार को दिल्ली में होने वाले राजीव गांधी जयंती के कार्यक्रम में भी राजस्थान से बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं को लेकर वाहन जा रहे हैं. इन वाहनों का टोल टैक्स न लगे. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एनएचएआई को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि जिन वाहनों पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी या फिर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए स्टीकर लगे हो उनसे टोल नहीं वसूला जाए.

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने एनएचएआई को लिखा पत्र

राजनीतिक पार्टियां अक्सर अपनी ताकत दिखाने के लिए बड़ी रैलियों और सभाओं का आयोजन करती रहती हैं. जब यह रैलियां होती हैं तो वाहन भी दूर-दराज से लोगों को लेकर सभाओं में पहुंचते हैं. ऐसे में हजारों की तादाद में रैली और सभाओं में जाने वाली गाड़ियों को टोल से आजादी मिलती आई है.

पढ़ें- क्या जयपुर को विकास और विरासत के नाम पर मिलेंगे दो मेयर...ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियों की रैलियों सभाओं में जाने वाली गाड़ियों से टोल नहीं वसूलना बड़ी बात नहीं है. इससे पहले भी ऐसा होता रहा है. लेकिन इस तरीके का कोई पत्र पहली बार देखा गया है. जिसमें आधिकारिक रूप से लिखा गया है कि जिन वाहनों पर स्टीकर लगे हो. उन्हें दिल्ली में जाने वाली रैली के लिए बिना टोल चुकाए जाने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details