जयपुर.इस बार बसंत पंचमी खास है. क्योंकि इस बार बसंत पंचमी पर कुमार योग और रवि योग का संयोग बना है. जो मांगलिक और शुभ कार्यों की शुरुआत करने और परिणय सूत्र में बंधने के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ के मुताबिक विद्यारंभ, यज्ञोपवीत और विवाह जैसे संस्कारों और दूसरे शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना के साथ ही नई कार, बाइक खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त भी है. इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए. किसी अन्य रंग का रंगीन कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजा की शुरुआत करनी चाहिए.
पढ़ें: आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला
विशेष संयोग पर रखें खास ध्यान..
मां सरस्वती को पीला वस्त्र बिछाकर उस पर स्थापित करें. रोली-मौली, केसर, हल्दी, चावल, पीले फूल, पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा प्रसाद के रूप में उनके पास रखें.
• मां सरस्वती को श्वेत चंदन और पीले हुए सफेद पुष्प दाएं हाथ से अर्पण करें.