राजस्थान

rajasthan

जयपुर में शुरू हुई कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन

By

Published : Jul 2, 2020, 12:45 AM IST

जयपुर में बुधवार को कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम मौजूद रहे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल भी जुड़े. इस दौरान शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर में बेहतर प्रबंधन से कोरोना पर कंट्रोल किया गया, लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है.

Jaipur News, कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी
जयपुर में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी की हुई शुरूआत

जयपुर.जिले के बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में बुधवार को कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी की शुरूआत हुई है. जयपुर के प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम मौजूद रहे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी सचिव सुबोध अग्रवाल भी जुड़े.

प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बेहतर प्रबंधन से जयपुर और प्रदेश में महामारी को नियंत्रित किया जा सका है. लेकिन, लॉकडाउन में छूट के बाद कुछ लोग लापरवाही कर रहे है, ये स्थिति ठीक नहीं है. आम जनता को कोरोना के खतरे के संबंध में समझना होगा. खतरा अभी भी बरकरार है. जितना अधिक खुद को सावधान रखना है, उतना ही दूसरों को भी सावधान करना है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत

इस दौरान शांति धारीवाल ने कहा कि लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे बरत रहे हैं. इसीलिए सरकार ने 21 जून से चलाए जा रहे कोरोना जन-जागरूकता अभियान को 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. वहीं, ये प्रदर्शनी 1 से 31 जुलाई तक चलेगी. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बताना होगा कि सतर्कता और बचाव की जरूरत अब पहले से ज्यादा है. प्रदेश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन, कोविड-19 में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रदेश ने देशभर में एक मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि अगर जनता लापरवाह हुई तो सारी मेहनत बेकार हो जाएगी.

जयपुर में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी की हुई शुरूआत

वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि प्रदर्शनी में राज्य सरकार की गाइडलाइंस, राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्य, जिला प्रशासन के प्रयासों के साथ ही हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कॉर्नर और विशाल कोलाज आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है. ऑफिस जाते समय और एटीएम का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को भी प्रदर्शित किया गया है.

पढ़ें:पोषाहार तैयार करने वाली 5 लाख महिलाओं के हाथ खाली, CM से मदद की आस

जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रदर्शनी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल चीजें भी है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करना बहुत जरूरी है. जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में हस्ताक्षर भी किए और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई. साथ ही प्रदर्शनी की पूरी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details