जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए सोमवार की सुबह से मतदान हो रहा है. आम लोगों के साथ नेता भी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. जयपुर शहर के सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा दुर्गापुरा स्थित एक सरकारी विद्यालय में युवाओं के साथ मतदान किया. इस दौरान रामचरण बोहरा ने कहा कि देश की युवा और वृद्धजन सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने के इच्छुक है.
वेबकास्टिंग के जरिए नजर
संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता सहित सभी अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथी अपने परिवार के साथ वोट कास्ट किया. साछ ही कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है उम्मीद जताई कि दूसरे चरण में भी पहले चरण की तरह मतदाताओं में उत्साह होगा. वहीं संवेदनशील केंद्रों पर विभाग की तरफ से नजर बनाए हुई है. वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी के जरिए नजर रखी जा रही है.