राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कतारों मे खड़े नजर आए कई राजनीतिक दिग्गज, परिवार संग पहुंचे मतदान करने - रामचरण बोहरा

प्रदेश में दूसरे चरण की 12 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. आमजन के साथ नेता भी अपने परिवारों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे है.

भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और विधायक अशोक लाहोटी ने किया मतदान

By

Published : May 6, 2019, 12:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण के लिए सोमवार की सुबह से मतदान हो रहा है. आम लोगों के साथ नेता भी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. जयपुर शहर के सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा दुर्गापुरा स्थित एक सरकारी विद्यालय में युवाओं के साथ मतदान किया. इस दौरान रामचरण बोहरा ने कहा कि देश की युवा और वृद्धजन सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर दोबारा से प्रधानमंत्री बनाने के इच्छुक है.

भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और विधायक अशोक लाहोटी ने किया मतदान

वेबकास्टिंग के जरिए नजर
संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम और मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता सहित सभी अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथी अपने परिवार के साथ वोट कास्ट किया. साछ ही कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है उम्मीद जताई कि दूसरे चरण में भी पहले चरण की तरह मतदाताओं में उत्साह होगा. वहीं संवेदनशील केंद्रों पर विभाग की तरफ से नजर बनाए हुई है. वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी के जरिए नजर रखी जा रही है.

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने परिवार संग किया मतदान
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ परिवार संग बी पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सराफ ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और मुझे खुशी है कि मैं इस लोकतंत्र का हिस्सा बन रहा हूं.

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने किया मतदान
भाजपा के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी नेवी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.वहीं इस दौरान लाहोटी ने कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का त्यौहार है. देश जानता है कि देश का मिजाज क्या है साथ ही उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी को वोट डालकर दोबारा से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details