जयपुर.पंजीयक शिक्षा विभाग अब डीएलएड करने वाले अभ्यार्थीयों पर शिकंजा कसने को तैयार है. अब किसी भी अभ्यार्थी के दस्तावेजों में कोई भी त्रुटि पाई जाती है, तो उसका आवेदन निरस्त किया जाएगा. विभाग के इस आदेश से विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण का लाभ लेकर डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को झटका लग सकता है.
डीएलएड दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग डीएलएड परीक्षा के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों से आरक्षित वर्ग से संबंधित मूल दस्तावेज मांगे गए है. डाइट इसकी जांच कर रही है. इसके साथ ही डिफेंस सर्विस वाले अभ्यर्थी की विशेष जांच की जा रही है.
पढ़ें- गणेश चतुर्थी विशेषः शरीर से उतारी गई मैल से बनाया था मां पार्वती ने गणेश को
अभ्यार्थियों से मांगा शपथ पत्र
विभाग ने अभ्यर्थियों से शपथ पत्र मांगा है, जिसमें वह शपथ देगा कि मेरे दस्तावेज में कोई विसंगति पाई जाती है. ऐसे में प्रवेश रद्द होने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. इसमें डाइट रिपोर्ट करेगा कि कौन से दस्तावेज गलत हैं. डीएलएड के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. पहले इसके लिए टीम गठित की है, जिनके दस्तावेज गलत होंगे. उनकी सीट ही निरस्त कर दी जाएगी.