जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल को अब मास्टर प्लान के तहत है विकसित किया जाएगा. दरअसल इसकी घोषणा कई सालों पहले की जा चुकी थी, लेकिन इसको लेकर काम नहीं किया जा रहा था.
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS को अब मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा: डॉ. सुधीर भंडारी - rajasthan
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल को अब मास्टर प्लान के तहत है विकसित किया जाएगा. दरअसल इसकी घोषणा कई सालों पहले की जा चुकी थी, लेकिन इसको लेकर काम नहीं किया जा रहा था.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि लंबे समय से मास्टर प्लान का काम अटका हुआ था. लेकिन अब इसको लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और अब एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच जितने भी अस्पताल हैं उनको मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा.
भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए अब मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल को करीब 70 साल पहले बनाया गया था और अभी भी अस्पताल में ऐसी जगह है जिन को विकसित किया जा सकता है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज के साथ साथ सुविधाएं भी मिल सके. फिलहाल जो खाली जगह अस्पताल में है उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है तो इन स्थानों को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की तैयारी कर ली गई है.
अभी उठानी पड़ रही है परेशानी
सवाई मानसिंह अस्पताल के मौजूदा हालात की बात की जाए तो मरीजों को अस्पताल एक भूल भुलैया जैसा मालूम पड़ता है. क्योंकि अस्पताल में आउटडोर एक कोने में है तो दूसरे के कोने में मरीजों को जांच करवाने जाना पड़ता है और तीसरे कोने से रिपोर्ट प्राप्त करनी पड़ती है . इसी कारण अस्पताल का मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है ताकि एक ही जगह पर मरीजों को आउटडोर जांच सुविधा और रिपोर्ट प्राप्त हो सके.