राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य बाल संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पदभार ग्रहण किया

प्रदेश की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को संगीता बेनीवाल को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त कर दिया. ऐसे में सोमवार को बेनीवाल ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. बेनीवाल ने पदभार तो ग्रहण कर करने के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आईं.

संगीता बेनीवाल ने पदभार ग्रहण किया

By

Published : Jul 1, 2019, 4:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने सोमवार को सदस्यों के साथ पदभार ग्रहण कर लिया. बेनीवाल ने पदभार तो ग्रहण कर करने के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आईं. बेनीवाल ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही आयोग के लंबित प्रकरणों को लेकर बैठक ली.

संगीता बेनीवाल ने पदभार ग्रहण किया

बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उस पर वे और उनकी टीम खरा उतरने की हर कोशिश संभव करेगी. बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों का दौरा किया जाएगा. एनजीओ और जागरूक लोगों के माध्यम से बाल अपराध रोकने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि महिला और बाल अपराध रोकने को लेकर पूरी टीम सक्रिय रहेगी.

नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि मेरे निजी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सभी को सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ने कहा कि सबसे पहले पिछले कार्यकाल के पेंडिंग काम को देखने के बाद प्रथमिकता वाले काम को पूरा किया जाएगा. वहीं, कई बार बच्चों के मामले थाने में दर्ज नहीं किए जाने पर बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन को लेकर पहले ही आदेश जारी किया है कि वे किसी भी मामले पर तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करें. अगर फिर भी मामला दर्ज नहीं होता है तो बाल आयोग उसमें एक्शन लेगा.

बता दें, शुक्रवार को प्रदेश की गहलोत सरकार ने संगीता बेनीवाल को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पद पर नियुक्त का आदेश जारी किया था. संगीता बेनीवाल जोधपुर देहात की महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और दो बार पार्षद रह चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details