चाकसू (जयपुर).राजस्थान के सियासी घमासान में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक पूरा दमखम दिखा रहे हैं. सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट चाकसू के दौरे पर रहे. पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.
पायलट ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ विभाजन की राजनीति करती है. लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले डबल इंजन की सरकार की बात करत हैं, ये लोग हिमाचल प्रदेश के चुनाव में गए थे, एक इंजन सीज हो गया. इसी प्रकार कर्नाटक में भी एक इंजन सीज हो चुका है. इस दौरान पायलट ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा भी किया. पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वेदप्रकाश सोलंकी इरादों के पक्के हैं और विकास के कार्यों में जनता के प्रति हमेशा समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि अगर सोलंकी जनता से किए वादों पर खरा नहीं उतरते है तो पायलट बैठा है. जनता के हित के कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.