जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी की इस वर्ष यूजी और पीजी की कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्रों के पास मुख्य परीक्षा में आवेदन करने का बुधवार को आखिरी दिन (RU UG and PG 2023 exam application last date) है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के रेगुलर, प्राइवेट और पूर्व विद्यार्थियों के एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 8 से 14 दिसंबर तक और विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ 15 से 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से मुख्य परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबंध रखने वाले विद्यार्थी 7 दिसम्बर तक अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के आधार पर करना होगा. छात्र बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट फर्स्ट सेकंड और थर्ड ईयर (पास/ ऑनर्स/ एडिशनल) और स्नातकोत्तर (वार्षिक पद्धति) पूर्वार्ध/ उत्तरार्ध (समस्त नियमित, पूर्व छात्र और स्वयंपाठी परीक्षार्थी), बीसीए, बीबीए, B.Ed, बीएससी बीएड, बीए बीएड, एलएलबी पार्ट प्रथम, सभी एक वर्षीय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय और सूचना विज्ञान सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.