राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSMSSB Lab Assistant recruitment : प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया (RSMSSB Lab Assistant Result 2022) है.

RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 results released
RSMSSB Lab Assistant recruitment : प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी

By

Published : Feb 22, 2023, 9:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जून 2022 में 1019 पदों के लिए लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक 1019 पदों पर प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 28 से 30 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. प्रदेश में 1681 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. इस भर्ती में 1019 पद थे. इन पदों पर 866 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. इन चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंषा संबंधित विभाग को भेजी जाएगी.

पढ़ें:RSMSSB Result 2022 : प्रयोगशाला सहायक भूगोल और गृह विज्ञान सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

इन चयनित अभ्यर्थियों में माध्यमिक शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक के लिए 369 और कृषि विभाग के लिए 10 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसके अलावा कॉलेज शिक्षा में प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 283, भूगोल के पद पर 113 और गृह विज्ञान के पद पर 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसी तरह से राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला विज्ञान के पद पर 12 और कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के पद पर 43 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. यह भर्ती परीक्षा पिछले साल जून में आयोजित की गई थी. सितंबर में इसका प्रारंभिक परिणाम जारी किया गया था. इसके बाद प्रारंभिक परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच की गई. अब बोर्ड ने इनका अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details