जयपुर.अज्ञात चोर शास्त्रीनगर क्षेत्र में डेयरी की दुकान का शटर तोड़कर करीब 50 हजार रुपये और सामान ले उड़े. उसके बाद दुकान मालिक जीतू कुमार की शिकायत पर शास्त्रीनगर पुलिस थाना मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश भी है.
गौरतलब है कि राजधानी में लगातार ऐसी वारदातें हो रही है. इससे यह साफ है कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं. इसकी वजह पुलिस प्रशासन का सख्त न होना है. 5 दिन पहले इसी इलाके में एक दुकान पर चोरी की वारदात हुई थी.