जयपुर. राजस्थान में हाल ही में कुछ इलाकों में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हताहत किसानों को राहत देने के लिए अब विशेष गिरदावरी कराने की मांग की जा रही है. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी कर प्रभावित किसानों की आर्थिक सहायता देकर मदद करने की मांग की है.
वहीं, बेनीवाल ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा कि आप स्वयं संज्ञान लें, कड़कड़ाती ठंड में 50 से ज्यादा अन्नदाता शहादत दे चुके हैं. कृषि बिल व एमएसपी पर गारंटी को लेकर अन्य नेताओं की मांग पर सहमति व्यक्त कर किसानों को राहत प्रदान करें.
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी से भी इस मामले में अपील है. हनुमान बेनीवाल ने यह भी लिखा कि कड़ाके की ठंड और बारिश का दौर अन्नदाता को परेशान कर सकता है, लेकिन अपने लक्ष्य से विचलित नहीं कर सकता. गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पिछले कई दिनों से शाहजहांपुर बॉर्डर पर समर्थकों के साथ धरना दे रहे हैं.
BJP के बाद कांग्रेस पर भी साधा था निशाना...
बता दें कि केंद्रीय कृषि कानून के कारण आरएलपी ने एनडीए से अपना गठबंधन खत्म कर लिया था, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ दिए गए जयपुर में कांग्रेस के धरने को ढोंग करार दिया था. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान कांग्रेस के किसानों के समर्थन में दिए गए सांस्कृतिक धरने पर तीखा कटाक्ष किया था.