राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CCL 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में आयोजक और आरसीए भिड़े, साउथ स्टैंड पर जड़ा ताला - Clash over passes in CCL 2023

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 25 फरवरी से शुरू हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में शनिवार को आयोजकों और आसीए में तनातनी हो गई. पास वितरण को लेकर हुई तनातनी के बाद आरसीए ने स्टेडियम के साउथ स्टैंड पर ताला जड़ दिया.

RCA locked south stand during CCL 2023, clash on passes for the CCL matches
CCL 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में आयोजक और आरसीए भिड़े, साउथ स्टैंड पर जड़ा ताला

By

Published : Feb 25, 2023, 7:56 PM IST

जयपुर.सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर किया जा रहा है. जहां 25 और 26 फरवरी को मुकाबले खेले जाएंगे, लेकिन इससे पहले आज मैच के आयोजन के दौरान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजक और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. नौबत यहां तक आ गई कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से साउथ स्टैंड पर ताले जड़ दिए गए. दरअसल यह पूरा मामला मैच के पास से जुड़ा हुआ है.

25 फरवरी से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई. जहां बीते दिन मैच फीस को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. तो शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएमएस स्टेडियम के साउथ स्टैंड पर ताले जड़ दिए. जिसके बाद आयोजकों और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच तनातनी हो गई. बताया जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मैच के पास उपलब्ध नहीं हो पाए.

पढ़ें:CCL 2023 : सीसीएल के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

वहीं आयोजकों का दावा है कि उन्होंने मैच के पास आरसीए को दिए हैं. लेकिन आरसीए के पदाधिकारियों ने पास नहीं मिलने की बात कही और क्रिकेट स्टेडियम के साउथ स्टैंड पर ताले लगा दिए. ऐसे में जब आयोजक ताला खुलवाने के लिए पहुंचे, तो आरसीए के पदाधिकारी और आयोजक आपस में उलझ गए. हालांकि इसके बाद आयोजकों की ओर से पास उपलब्ध कराए जाने के बाद ताले खोल दिए गए.

पढ़ें:CCL 2023 frist match update: कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, सीसीएल में रविवार से दर्शकों के लिए टिकट फ्री

फीस को लेकर हंगामा:बीते दिन भी स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से स्टेडियम के मेन गेट पर ताले जड़ दिए गए थे. जिसके बाद आयोजकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. बताया जा रहा था कि आयोजकों ने स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच की फीस जमा नहीं करवाई. इस कारण स्पोर्ट्स काउंसिल ने स्टेडियम पर ताले जड़ दिए और आयोजकों की ओर से अग्रिम 41 लाख रुपए जमा करवाने के बाद मैच करवाने की अनुमति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details