राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में बेसहार को मिला सहारा, गरीब परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

जयपुर के चाकसू में भावी निर्माण समिति चाकसू की ओर से गरीब तबके के लोगों की मदद करने के मद्देनजर राशन सामग्री बांटी गई. संस्था ने अब तक 600 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी.

चाकसू में बांटी गई राशन सामग्री, Ration material distributed in Chaksu
चाकसू में बांटी गई राशन सामग्री

By

Published : Apr 6, 2020, 4:52 PM IST

चाकसू (जयपुर). देश में खौफ का पर्याय बन चुकी कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन से गरीब तबके के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. ऐसे में इनके भोजन (खाने) की व्यवस्थाओं के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं.

रीब परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

चाकसू में स्थानीय प्रशासन और सेवाभावी संस्थाओं की ओर से आवश्यक खाद्य सामग्री और बचाव के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस पुनीत कार्य से लोगों को काफी संबल और सहारा मिला है. इलाके की भावी निर्माण समिति चाकसू ने अपने स्तर पर प्रयास कर ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने का सफल प्रयास किया.

पढ़ें:देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर

संस्था सचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा ने संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी देते बताया कि अब तक संस्था ने छह सौ से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी गई है. वहीं कपड़े से तैयार किए गए 5 हजार मास्क लोगों में निशुल्क बांटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details