जयपुर.अपने बुलंद हौसलों के साथ जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को पार करने वाले दिव्यांगजनों ने जयपुर में रैंप पर कैटवॉक, व्हीलचेयर वॉक और कुछ हैरतअंगेज कारनामे किए. इन्हें देख हर कोई दातों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गया. जयपुर में श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान की ओर से स्पेशल एबल पर्सन सीजन-3 फैशन शो का आयोजन हुआ. इसमें राजस्थान और कई दूसरे प्रदेशों से आए 250 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरें.
जयपुर के सांगानेर में हुए इस आयोजन में दिव्यांगजनों ने अपने हुनर का ऐसा बेमिसाल प्रदर्शन किया, जिससे दिव्यांग और सक्षम के बीच का डिफरेंस खत्म होता नजर आया. यहां मल्टीपल स्क्लेरोसिस डिसेबल, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबल, श्रवण बाधित, दृश्य बाधित, लोकोमोटर डिसेबल, बौनापन से ग्रसित, अविकसित मांसपेशी और बौद्धिक अक्षमता वाले दिव्यांगजनों ने न सिर्फ व्हीलचेयर पर रैंप वॉक किया, बल्कि डांस, सिंगिंग, कविता वाचन और व्हीलचेयर पर स्टंट भी किए. इस दौरान हिमाचल से आए दिव्यांगों ने वहां की वेशभूषा में अपनी कलाएं भी दिखाई.