राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचारी होकर भी सरकार पर दबाव बना रहे किरोड़ी लाल, गिरफ्तार करें मुख्यमंत्री : रमेश मीणा

मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी लाल पर तीखा हमला किया है. बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा खुद अपराधी और भ्रष्टाचारी हैं, लेकिन पता नहीं क्यों मुख्यमंत्री उन्हें गिरफ्तार नहीं करते.

Ramesh Meena Alleged Kirodi Lal
रमेश मीणा का किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा जुबानी हमला

By

Published : Jun 7, 2023, 1:47 PM IST

रमेश मीणा का किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा जुबानी हमला

जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. वह चाहे पेपर लीक मामला हो या फिर कोई अन्य भ्रष्टाचार का मामला, किरोड़ी मीणा लगातार सरकार पर सवाल खड़े करते हैं और सरकार या सरकार के प्रतिनिधि उनकी सुनवाई भी करते नजर आते हैं. वह एक बार फिर राजस्थान आईटी विभाग में 5000 करोड़ के घोटाले के आरोपों के साथ वह ईडी में मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं.

बहरहाल लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर हो रहे किरोड़ी लाल मीणा पर भले ही सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आए, लेकिन उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदी माने जाने वाले राजस्थान के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा जुबानी हमला किया है. रमेश मीणा ने किरोड़ी मीणा को न केवल अपराधी बताया, बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर इशारों ही इशारों में किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार नहीं करने पर नाराजगी भी जता दी.

पढ़ें :राज्यसभा सांसद ने IT डिपार्टमेंट में 5000 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप, कहा- सीएम और उनके रिश्तेदार के खिलाफ ED में जाएंगे

मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा पहले वसुंधरा राजे पर बयानबाजी करते थे और अब सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि किरोड़ी लाल मीणा का सूर्य अस्त हो चुका है. वह अपराधी हैं, जिन पर 5 मुकदमे लगे हुए हैं. इसके आगे बोलते हुए रमेश मीणा ने कहा कि पता नहीं हमारे माननीय मुख्यमंत्री उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते, जबकि किरोड़ी लाल मीणा रोजाना कुछ न कुछ बोलते हैं और जो खुद अपराधी है और सिस्टम के भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं. इसके बावजूद सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं और खुले में भी घूम रहे हैं.

रमेश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें जो गलत तरीके से गलत दबाव बनाते हैं. अगर किरोड़ी लाल मीणा की जगह कोई अन्य व्यक्ति होता और उस पर ऐसे मुकदमे होते तो कभी का पकड़ा जा चुका होता, लेकिन पता नहीं क्यों किरोड़ी लाल मीणा आज भी बाहर घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details