जयपुर. राजस्थान के कई भागों में सर्दी सितम ढाने लगी है (Rajasthan Weather Update). दिसंबर की शुरुआत के साथ ही हिल स्टेशन माउंटआबू का पारा दो दिन पहले माइनस में दर्ज किया गया था. उत्तर भारत में शीतलहर चलने से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. सुबह-शाम और रात में भी ठंड बढ़ गई है. दिन में धूप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है (Coldest Place in Rajasthan).
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि बढ़ रही सर्दी का कारण कश्मीर के पास गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में सक्रिय होने वाला एक पश्चिमी विक्षोभ है (Mercury Dips in Rajasthan). पिछले 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4. 2 चुरू में 5.0, चित्तौड़गढ़ में 7.7, जालौर में 6.4 और करौली में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुछ जिलों में सर्द हवाएं चलने की संभावना भी है.