जयपुर. राजधानी जयपुर में आज भले ही शीतला अष्टमी का सरकारी अवकाश हो, लेकिन राजस्थान विधानसभा में विधानसभा की कार्यवाही जारी रहेगी. विधानसभा में आज स्वायत्त शासन विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग के अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा. सुबह 11 से 12 बजे तक सरकार के मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, खान, पंचायती राज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, जनजाति क्षेत्रीय विकास, आबकारी, पशुपालन, भूजल, गोपालन, ग्रामीण विकास ओर देवस्थान विभागों से जुड़े तारांकित प्रश्नों के जवाब सदन में देंगे.
प्रश्नकाल के बाद विधानसभा में तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनमें भाजपा विधायक निर्मल कुमावत एवं दो अन्य सदस्यों की ओर से दो से अधिक संतान के कारण पदोन्नति से 3 अथवा 5 वर्ष वंचित किए जा चुके कार्मिकों को पदोन्नति उपरांत मूल वरिष्ठता प्रदान किए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखेंगे. उसके बाद कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया झुंझुनू में न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश का नवीन पद सृजित करने के लिए विधि एवं विधिक कार्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे और तीसरे ध्यानाकर्षण के तौर पर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया कीरतन (चूरू) गांव में आरएमबीएचआर स्थित कटोनी रास्ते पर अंडरब्रिज बनाने को लेकर सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.