जयपुर. केंद्र सरकार ने जहां सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. वहीं अब राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी सवर्णों को आरक्षण देने की मांग तेज हो गई है. आरयू ने 15 मई को ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है. लेकिन उसमें एससी-एसटी और ओबीसी को तो आरक्षित सीटों में रखा गया है. लेकिन सवर्णों को सीट में कोई आरक्षण नहीं दिया है.
RU प्रवेश प्रक्रिया में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग
राजस्थान विश्वविद्यालय में केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया 10 फीसदी आरक्षण अभी लागू नहीं हुआ है. ऐसे में बुधवार को छात्रों ने कुलपति को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण की मांग की.
छात्रों ने बताया कि 10 फीसदी आरक्षण के आधार पर केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ा दी गई हैं. जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, मुम्बई यूनिवर्सिटी सहित लगभग विवि सीटों में वृद्धि कर दी गई है. लेकिन आरयू में अभी तक सवर्ण आरक्षण की 10 प्रतिशत सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं. आरयू ने अपना प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है, जिसमें भी पिछली साल जितनी ही सीटें हैं.
बता दें कि यूनिवर्सिटी में 1 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर छात्र नेताओं ने बुधवार को कुलपति को शिक्षा मंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया. साथ ही मांग किया कि ईडब्ल्यू आरक्षण की 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें राजस्थान विवि के साथ पूरे प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में सृजित कर लागू किया जाए.