राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Dec 6, 2022, 9:04 AM IST

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. रंधावा को प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है.

G 20 Sherpa meeting : आज वैश्विक बाजार की चुनौतियां, रोजगार सृजन और भ्रष्टाचार पर अंकुश को लेकर शेरपा करेंगे चर्चा

उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक के दौरान मंगलवार को वैश्विक बाजार की चुनौतियों से पार पाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा (Discussion point in G 20 Sherpa meeting) होगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश की रणनीति भी बनाई जाएगी.

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला, राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर HC में सुनवाई आज

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले (Resignation of 91 Rajasthan Congress MLAs) में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर निर्णय नहीं करने को चुनौती दी थी.

मंगलवार को इन बातों का रखें ख्याल, पूजा-अर्चना से करें बजरंगबली को प्रसन्न

हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान से जुड़ा होता है. मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है. मंगलवार को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहां जानिए...

राहुल गांधी को फिर याद आए राम, कहा- BJP और RSS ने भुला दिए 'जय सियाराम व 'हे राम' के नारे

राहुल गांधी ने कहा कि BJP-RSS ने आज 'जय सियाराम' के नारे से सीता माता को अलग कर (Rahul Gandhi attack on BJP RSS) दिया है. अब जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. साथ ही महात्मा गांधी के नारे 'हे राम' भी अब नहीं लगाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि भगवान राम की एक सोच थी, उनके दिल में एक भावना थी. उनका जीने का तरीका था, वो सभी का सम्मान व आदर करते थे, ना कि नफरत करते थे.

भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

श्रीगंगानगर में भारत पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठियों (BSF killed Pakistani intruder) को मार गिराया है. घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से सिगरेट, माचिस, पाकिस्तानी करंसी और एक रस्सी बरामद हुई है.

G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

उदयपुर में आयोजित जी 20 शेरपा मीटिंग (G 20 Sherpa Meeting) में आज सभी शेरपा राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान 29 देशों के शेरपा राजस्थानी साफे में दिखे. दरबार हॉल में चली जी 20 बैठक में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई.

सरदारशहर उपचुनाव में 72.09 फीसदी मतदान, मतपेटिंयों में बंद प्रत्याशियों की किस्मत

चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट (sardarshahar by election) पर उपचुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुए मतदान में 72.02 फीसदी के लगभग मतदाताओं ने वोट डाले.

गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट के शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को (Raju Theth Murder Case) अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में 25 गोलियां लगने की बात सामने आई है. पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

कार्तिक भील हत्याकांड : धरने में शामिल होने आ रहे किरोड़ी लाल को पुलिस ने रोका और फिर...

सिरोही में मारपीट के चलते कार्तिक भील की मौत के मामले में परिजन और समाज के लोग सोमवार को (Kartik Bhil murder case) चौथे दिन भी धरने पर बैठे हैं. धरने में शामिल होने सिरोही आ रहे राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. जानिए उसके बाद क्या हुआ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details