महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.
नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही
नीट यूजी 2022 परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़झाला हो गया था, जिसके बाद हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पेपर मिल गया था. इसके बाद प्रश्न पत्र में भी कई प्रश्नों में गड़बड़ी होना सामने आया था. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी में भी गड़बड़ी सामने आई है.
नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, कुल 1 लाख 1600 रुपये थे, पंजाब से रींगस सप्लाई करने आया था
सीकर में नकली नोटों की तस्करी को लेकर रींगस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब से यह नकली नोट लेकर रींगस सप्लाई करने आया था.
Kota Pocso Court ने DGP को दिए SP और DSP के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत और पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा पर पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या 4 के न्यायाधीश आरिफ मोहम्मद ने नाराजगी जताते हुए आदेश दिए हैं (Pocso Court directs Rajasthan DGP). पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा के खिलाफ राजस्थान सिविल सर्विस सेवा नियम 1958 और अन्य सेवा नियमों के खिलाफ चार्जशीट जारी कर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाने के लिए निर्देशित किया है. वहीं एसपी सिटी और एडिशनल एसपी महिला अनुसंधान अपराध के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी को निर्देशित किया है.
गजब ! कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत नहीं, राहुल गांधी की ताजपोशी चाहती है भाजपा...
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा यह तो 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सीएम अशोक गहलोत की नहीं, बल्कि राहुल गांधी की ताजपोशी होती देखना चाहते हैं. सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ का इसके पीछे अपना तर्क है.