राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामनवमी और राजस्थान स्थापना दिवस आज, राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिज्ञों ने दी शुभकामनाएं

आज पूरे प्रदेश में रामनवमी व राजस्थान स्थापना दिवस 2023 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई राजनेताओं ने भी प्रदेश वासियों को बधाई संदेश दिया है.

राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Mar 30, 2023, 11:12 AM IST

जयपुर :आज रामनवमी और राजस्थान स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस पावन मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने प्रदेशवासियों को रामनवमी और राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.

राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल कलराज मिश्र ने रामनवमी के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें विपरीत परिस्थितियों में भी नैतिकता, सदाचार, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. राज्यपाल ने इस अवसर पर भगवान से सभी के लिए सुखी, सफल और समृद्ध जीवन की कामना की है. राज्यपाल ने राजस्थान दिवस पर भी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान शूरवीरों और कर्मवीरों की भूमि है. इस माटी के सपूतों ने देश की रक्षा और वैभव के लिए अतुलनीय योगदान दिया है. राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश की गौरवशाली परंपराओं और विरासत का संरक्षण करते हुए सर्वांगीण विकास के लिए सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है.

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अशोत गहलोत ने प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने सत्य, धर्म, त्याग और न्याय की राह पर चल कर जो आदर्श स्थापित किए, वे सभी के लिए अनुकरणीय हैं. इस पुनीत अवसर पर हम सब प्रभु राम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में समरसता एवं भाईचारा बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे इस पुनीत अवसर पर भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में समरसता बनाए रखने और देश एवं समाज की उन्नति में सदैव समर्पित रहने का संकल्प लें. वहीं राजस्थान दिवस को लेकर गहलोत ने कहा कि साहस, शौर्य, त्याग एवं बलिदान की गाथाएं राजस्थान के कण-कण में रची-बसी हैं. अपने गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से राजस्थान की विश्व में एक विशिष्ट पहचान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना से अब तक राजस्थान ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है. विकास की प्रक्रिया को लगातार गति देते हुए हमारी सरकार प्रदेश को एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित कर रही है.

मुख्यमंत्री अशोत गहलोत का संदेश

पढ़ें राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत का पीएम मोदी वाला दांव! आज करेंगे 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीधा संवाद

वसुंधरा राजे ने मां भवानी का किया आह्वान
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी , उन्होंने कहा कि इस पुण्य पर्व पर देवी दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री को मेरा कोटिशः वंदन. मां भवानी की कृपा हम सब पर बनी रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश
जोशी ने की सुख शांति की कामनाबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने रामनवमी के पावन अवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि, आरोग्य एवं सफल जीवन की प्रार्थना करता हूं. जोशी ने राजस्थान दिवस पर भी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जोशी ने आह्वान किया कि आओ इस अवसर पर प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति का संकल्प लें. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश वासियों को रामनवमी और राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का संदेश

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details