जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने युवा बेरोजगारों के लिए बंपर खुशखबरी लेकर आया. लंबे समय से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ. बोर्ड की ओर से पहले वनरक्षक और एनटीटी के रिजल्ट जारी किए गए. इसके बाद लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा और कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया.
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. स्वास्थ्य महकमे में पैरामेडिकल स्टाफ के इन रिक्त पदों को लेकर कराई गई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. बोर्ड की ओर से सहायक रेडियोग्राफर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के खाली पड़े 959 पदों पर 699 और अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 99 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर पदस्थापन के लिए रिकमेंडेशन स्वास्थ्य विभाग को भिजवाई गई है. इस भर्ती परीक्षा में जनरल की कटऑफ 40.43 रही.