राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSSB : कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों का इंतजार किया खत्म, इन परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी

Results of Examinations Released, कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है. बोर्ड ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. यहां जानिए सबकुछ...

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 7:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने युवा बेरोजगारों के लिए बंपर खुशखबरी लेकर आया. लंबे समय से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ. बोर्ड की ओर से पहले वनरक्षक और एनटीटी के रिजल्ट जारी किए गए. इसके बाद लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा और कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी. स्वास्थ्य महकमे में पैरामेडिकल स्टाफ के इन रिक्त पदों को लेकर कराई गई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. बोर्ड की ओर से सहायक रेडियोग्राफर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के खाली पड़े 959 पदों पर 699 और अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 99 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन कर पदस्थापन के लिए रिकमेंडेशन स्वास्थ्य विभाग को भिजवाई गई है. इस भर्ती परीक्षा में जनरल की कटऑफ 40.43 रही.

पढ़ें :राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया, मामला दर्ज

वहीं, कनिष्ठ लिखकर एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित कराई गई थी. बोर्ड की ओर से कनिष्ठ लेखाकार के पदों पर नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4911 और टीएसपी क्षेत्र के 279 पदों पर जबकि तहसील राजस्व लेखाकार के नॉन टीएसपी क्षेत्र के 170 और टीएसपी क्षेत्र के 28 पदों पर पात्रता परीक्षा आयोजित कराई गई थी.

इन पदों पर कार्मिक विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार रिक्त पदों की तुलना में 15 गुना पात्र अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी पात्रता परीक्षा परिणाम में जनरल, ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी और एमबीसी की कटऑफ 154.48 जबकि एसटी की 153.62 कटऑफ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details