राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. नए कैलेंडर के अनुसार ग्रेजुएशन लेवल की 6, 7, 8 और 9 जनवरी को समान पात्रता परीक्षा आयोजित होगी.

Rajasthan Staff Selection Board
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

By

Published : Sep 30, 2022, 1:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. नए कैलेंडर के अनुसार ग्रेजुएशन लेवल की 6, 7, 8 और 9 जनवरी को समान पात्रता परीक्षा आयोजित होगी. वहीं 4 और 5 फरवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. जबकि 18-19 फरवरी को लेवल प्रथम और 25-26 फरवरी को लेवल द्वितीय की CET-2 सीनियर सैकेंडरी लेवल की परीक्षा होगी.

प्रदेश में लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजन के करीब 70 दिनों के बाद 29 सितम्बर को ही रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, तो वहीं एक दिन बाद ही शिक्षक भर्ती की नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है.

पढ़ें- Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती के साथ ही समान पात्रता परीक्षा (CET) लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है. CET-1 समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन जनवरी में होगा, तो वहीं CET-2 समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकेंडर लेवल की परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा.

बता दें की रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था. 23 जुलाई को लेवल प्रथम की पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ, तो वहीं 24 जुलाई को लेवल द्वितीय की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था. हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details