राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News: OPS रहते हुए देश ने विकास किया- अशोक गहलोत - latest breaking news Jaipur

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : Dec 17, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 2:04 PM IST

14:03 December 17

OPS रहते हुए देश ने विकास किया- अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से सरकार बनी

राहुल गांधी के कहने पर घोषणा पत्र बनाया

1998 में पहली बार जब जीता तब घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया

ताकि लोगों से किया हुआ काम याद रहे

ये प्रयोग अच्छा रहा

हमारी योजनाओं की देश भर में चर्चा हो रही है

चिरंजीवी योजना , ops और RJSS योजना का लाभ मिल रहा है

सरकार ने हर कदम उठाए है आम जनता को लाभ देने कें लिया

OPS के खिलाफ़ नीति आयोग खिलाफ बोल रहे हैं

अधिकांश लोग खिलाफ है वो इकोनॉमिक्स की वजह से हो रही है

लेकिन आजाद के बाद से जब देश चला 2004 तक

OPS रहते हुए देश ने विकास किया

गहलोत ने तीन बार दोहराया

10:49 December 17

भरतपुर में परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात

भरतपुर

आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

दो बोलरो में सवार होकर आए थे नकाबपोश बदमाश

विरोध करने पर परिवारजनों से की मारपीट

लाखों रुपये के गहने जेवरात,सहित नगदी ले गए बदमाश

पीड़ित ने दी पुलिस कंट्रोल पर सूचना

पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की

एमओबी, एफएसएल,डॉग स्क्वायड टीमों ने मौके से जुटाए सुराग

पीड़ित शिवसिंह गुर्जर ने दी पुलिस को शिकायत

बयाना भरतपुर स्टेट मार्ग पर स्थित नगला खड़ैईया गांव की है घटना

07:04 December 17

Rajasthan Live News: जोधपुर गैस सिलेंडर हादसा

भूंगरा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कांड

एक और पीड़िता की हुई मौत, अब तक 33 ने तोड़ा दम

राजपूत समाज का एमजीएच मोर्चरी के बाहर धरना

शव उठाने से किया इंकार, करीब 9 शव रखे है मोर्चरी में

Last Updated : Dec 17, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details