जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात राजस्थान के लोगों ने अपने घर की बालकनी से दीप जलाकर उसके प्रकाश से कोरोना रूपी अंधेर के खिलाफ एक साथ जंग करने का संकल्प लिया. यही वजह है कि शहर से लेकर गांव तक लोगों ने रात के 9 बजते ही छत की बालकोनी और दहलीज तक आकर 9 मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप प्रज्वलन किया. साथ ही भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के हुए लॉकडाउन के चलते लोगों ने अपने घरों में ही रहकर इस महामारी से लड़ने का जज्बा दिखाते हुए एकजुटता दिखाई है. इस मौके पर कईयों ने दीपक के साथ मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल की रोशनी जलाकर देशभक्ति के नारे लगाए. साथ ही कइ लोगों ने तो भारत माता के नक्शे जैसे दीप जलाकर गो-कोरोना के स्लोगन लिखे. इसी के साथ ही लोगों ने अपनी घरों की छतों से पटाखे भी जलाए.