राजस्थान

rajasthan

Rajasthan High Court: दस्तावेज सत्यापन के लिए अपात्रों को क्यों किया शामिल ?

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 8:32 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने नृसिंग ऑफिसर भर्ती 2023 में दस्तावेज सत्यापन से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए चिकित्सा सचिव समेत अन्य से जवाब तलब किया है.

Rajasthan High Court,  Rajasthan High Court asked
राजस्थान हाईकोर्ट.

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 में दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में अपात्र अभ्यर्थियों को शामिल करने और अभ्यर्थी को बोनस अंक नहीं देने पर चिकित्सा सचिव और स्वास्थ्य निदेशक सहित अन्य से जवाब तलब किया है. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश जयराम की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने गत मई माह में निकाली गई नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन किया. उसके पास तय अनुभव प्रमाण पत्र भी हैं, लेकिन उसे बोनस अंकों का लाभ नहीं दिया गया. वहीं दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में ऐसे अपात्र लोगों को शामिल कर लिया, जिनके पास वैधानिक अनुभव प्रमाण पत्र नहीं है. इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन की सूची भी विवादित है. इस सूची में एक उम्मीदवार का नाम एयर बोल्ट और उसके पिता का नाम एप्पल वॉच बताया गया है.

पढ़ेंः Rajasthan High Court : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के विवादित प्रश्नों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से मांगा जवाब

याचिका में यह भी कहा गया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए 90 साल के अभ्यर्थी को भी बुलाया गया है. दस्तावेज सत्यापन सूची में इस उम्मीदवार की जन्म तिथि 9 नवंबर 1933 बताई गई है. याचिका में कहा गया कि इस तरह की त्रुटियों से साबित है कि दस्तावेज सत्यापन के लिए बनाई गई सूची किस गंभीरता से बनाई गई है. याचिका में गुहार की गई है कि इस सूची को रद्द कर नए सिरे से सूची जारी की जाए और याचिकाकर्ता को बोनस अंक का लाभ देते हुए उसे चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के करीब सात हजार पदों पर भर्ती निकाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details