जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस के उन विधायकों और टिकटार्थियों पर नाराज हो गए जो जयपुर में होने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के समर्थन में हो रही बैठक में नहीं पहुंचे. गोविंद डोटासरा आज इतने नाराज थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिन नेताओं, विधायकों का खून अपने नेता और पार्टी के अस्तित्व पर खतरा होने के बावजूद भी नहीं खौल रहा है, ऐसे नेताओं की पार्टी को भी जरूरत नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि विधायक अगर सोच रहे हैं पार्टी कार्यकम से दूर रहकर टिकट मिलेगा तो ऐसे नेताओं को मैं बोलना चाहता हूं कि नेता का अस्तित्व पार्टी से है पार्टी का अस्तित्व नेता से नहीं है, पार्टी होगी तभी नेता का अस्तित्व होगा. डोटासरा ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करना चाहता हूं कि मौका है संघर्ष का, संघर्ष करो, सड़कों पर उतरो, पार्टी को मजबूत करो और जो यह करेगा उसका भविष्य उज्जवल है. डोटासरा ने कहा कि इसे छोड़ो की कौन मीटिंग में आया है, कौन नहीं आया है? अगर हम में दम होगा तो सभी हमारे पीछे-पीछे चलेंगे.
पढ़ें Big Attack On BJP : राहुल गांधी को रावण बताने पर बिफरे गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- भाजपा कर रही साजिश, हमारे नेता को जान का खतरा
डोटासरा ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे नेताओं को कहा कि 2023 में कांग्रेस जीतेगी इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए, लेकिन 2023 में टिकट का योद्धा वही होगा, जो कांग्रेस पार्टी को अपने आप को समर्पित करेगा, वह उम्मीदवार नहीं होगा जो 11 बजे उठता है और उसके बाद ये कहे कि मुझे पता नहीं था कि आज क्या कार्यक्रम था? ऐसे नेता अपना बिजनेस करें, अपना घर संभालें कांग्रेस पार्टी संभालने के लिए हम लोग हैं.
पढ़ें Ramesh Bidhuri Remark Row : गोविंद डोटासरा बोले- पीएम मोदी, अमित शाह में हिम्मत तो बिधूड़ी को तुरंत बर्खास्त करें, असम के सीएम के लिए कही ये बात
डोटासरा ने कहा कि कोई भी 100 साल तक पद पर नहीं रहता है. मैं भी कांग्रेस का अध्यक्ष हमेशा नहीं रहूंगा, लेकिन जब तक मैं अध्यक्ष हूं अपने काम के साथ न्याय करूंगा. बता दें कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जयपुर में मौजूद सभी विधायकों और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया था, लेकिन पूरे राजस्थान के विधायक तो दूर की बात जयपुर जिले के भी सभी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए. जिसकी वजह से डोटासरा नाराज हो गए. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, विधायक गंगा देवी जयपुर से तो अन्य जिलों से विधायक कृष्णा पूनिया और इंदिरा मीणा ही मौजूद रहीं.