जयपुर. गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत नहीं मिली है और उनकी सजा कोर्ट ने बरकरार रखी है. अब इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने की योजना बना रही है, यही कारण है कि जैसे ही फैसला राहुल गांधी के खिलाफ आया, कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. राजधानी जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला.
सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता इस पैदल मार्च में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री गोविंद मेघवाल ने किया. पैदल मार्च के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि वह इस फैसले के विरोध में हैं. अगर राहुल गांधी को जेल होती है तो कांग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. गोविंद मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से अलोकतांत्रिक कृत्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में भाजपा कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है.