जयपुर. भाजपा के साधारण कार्यकर्ता से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले भजनलाल शर्मा की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा कारणों के चलते भजनलाल शर्मा और उनके परिवार को उनके फ्लैट से सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ उन्हें रखा गया है. सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने तक भजनलाल शर्मा और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहेंगे. संभावना जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद भजनलाल शर्मा सिविल लाइन्स स्थित सीएम आवास में शिफ्ट होंगे.
दरअसल, भजनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ जवाहर सर्किल स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में रहते हैं. ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें परिवार सहित सहकार मार्ग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है. अब सीएम हाउस में शिफ्ट होने तक वे और उनका परिवार इसी गेस्ट हाउस में रहेगा. बता दें कि मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ ही सीएम के काफिले में शामिल गाड़ियां और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंच गए थे. बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगने के बाद वे काफिले और सुरक्षा इंतजाम के साथ राजभवन पहुंचे और वहां सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वे 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.