राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023: पर्यटन विकास के लिए मिलेगा 1500 करोड़, तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या भी शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में पर्यटन के विकास के लिए पूर्व निर्धारित एक हजार करोड़ की राशि को बढ़ाकर 1500 करोड़ कर दिया. वहीं, तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या और राम मंदिर (Ayodhya pilgrimage package) को भी शामिल किया गया है.

Rajasthan Budget 2023
Rajasthan Budget 2023

By

Published : Feb 10, 2023, 2:44 PM IST

जयपुर.बजट में इस बार अन्य सेक्टरों की तरह ही सीएम गहलोत ने पर्यटन क्षेत्र के विकास पर भी खासा जोर दिया है. उन्होंने बजट में पर्यटन क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने कहा कि पिछली बार हमने पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया था. साथ ही इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया था. वहीं, अबकी बार इस सेक्टर में निहित संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विकास कोष की राशि को एक हजार 500 करोड़ करने की घोषणा की है.

इसके तहत माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे. इससे गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने आगे कहा कि तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या और राम मंदिर को भी शामिल किया गया. इसके अलावा अलवर, पुष्कर और अजमेर में ग्रामीण हाट स्थापित किए जाने की घोषणा की गई.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150 फीसदी की वृद्धि, चिरंजीवी योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों और कला प्रेमियों को बढ़ावा देने के लिए लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा. वहीं, कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी, सीताराम, विजयदान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत होगी. सीएम ने कहा कि जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कला संगम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, लोक कलाकारों को संबल देने के लिए बजट में पृथक 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details