जयपुर.बजट में इस बार अन्य सेक्टरों की तरह ही सीएम गहलोत ने पर्यटन क्षेत्र के विकास पर भी खासा जोर दिया है. उन्होंने बजट में पर्यटन क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने कहा कि पिछली बार हमने पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया था. साथ ही इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा दिया था. वहीं, अबकी बार इस सेक्टर में निहित संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन विकास कोष की राशि को एक हजार 500 करोड़ करने की घोषणा की है.
इसके तहत माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे. इससे गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने आगे कहा कि तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या और राम मंदिर को भी शामिल किया गया. इसके अलावा अलवर, पुष्कर और अजमेर में ग्रामीण हाट स्थापित किए जाने की घोषणा की गई.